बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के खण्डरीचा गांव के समीप बसौली नहर से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि तीन से चार दिन पुराना है और पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Buxar News : बक्सर में नहर में मिला वृद्ध का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
नहर की पुलिया में फंसा था शव:ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सिकरौल थाना क्षेत्र के बसौली नहर की पुलिया में एक यवक का शव फंसे होने की सूचना लोगों को मिली, सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीण नहर किनारे पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पुराने सदर अस्पताल में भेज दिया.