बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: नहर से मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस - बक्सर में नहर से युवक का शव बरामद

बक्सर में नहर से युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में नहर से युवक का शव बरामद
बक्सर में नहर से युवक का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 7:48 AM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के खण्डरीचा गांव के समीप बसौली नहर से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि तीन से चार दिन पुराना है और पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Buxar News : बक्सर में नहर में मिला वृद्ध का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

नहर की पुलिया में फंसा था शव:ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सिकरौल थाना क्षेत्र के बसौली नहर की पुलिया में एक यवक का शव फंसे होने की सूचना लोगों को मिली, सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीण नहर किनारे पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पुराने सदर अस्पताल में भेज दिया.

दो लाश की अब तक नहीं हुई पहचान:बता दें कि कुछ ही दिन पहले जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर से सिर कटी महिला का शव मिला था. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुआर गांव के समीप नहर से बोर में बंद एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. तब तक सिकरौल थाना क्षेत्र के बसौली नहर से युवक के शव को पुलिस ने बरामद की है.

"बसौली नहर से पुलिस ने एक शव नग्न अवस्था में बरामद की है. शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है."- प्रफुल कुमार, एसआई, सिकरौल थाना

मामले की जांच में जुटी पुलिस: गौरतलब है पिछले कुछ दिनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के नहर से दो महिला और एक पुरुष का शव बरामद हो चुका है. जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. ग्रामीणों की माने तो अपराधी हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए इन इलाकों में शव को फेंक दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details