बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime: विधवा महिला ने की आत्महत्या, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में विधवा महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिला का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद हुआ है. दरअसल महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना में पुलिस मौके पर पहुंचकर देवर को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में महिला ने आत्महत्या
बक्सर में महिला ने आत्महत्या

By

Published : Jul 12, 2023, 3:27 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सरमें विधवा महिला की सुसाइड कर ली है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गांव का है. जहां महिला का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस महिला के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : 8 महीने पहले हुई थी थादी, अब फांसी पर झूलता मिला शव

विधवा महिला ने की आत्महत्या: महिला ने जिस समय आत्महत्या की, उस समय वह अपने देवर के साथ अकेले घर पर थी. बताया जाता है कि बड़की नैनीजोर गांव निवासी श्रीकांत सिंह ने अपनी पुत्री खुशबू कुमारी की शादी वर्ष 2021 में गरहथा निवासी सुदामा सिंह के पुत्र से की थी. कुछ ही महीनों बाद वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटना में खुशबू के पति की मृत्यु हो गई. जिसके बाद सुदामा सिंह ने यह कहा कि वह अपनी बहू की शादी अपने छोटे बेटे से करा देंगे. इस बात पर खुशबू के मायके वाले भी राजी हो गए और खुशबू ससुराल में ही रहने लगी.

सास और ससुर गए थे बाहर:ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि महिला की सास और ससुर मंगलवार को कहीं बाहर गए हुए थे. घर पर महिला और देवर मौजूद थे. इसी बीच मंगलवार की देर रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब देवर ने यह नजारा देखा तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल देवर से पूछताछ की जा रही है.

"खुशबू के पति की मौत के बाद उसे सरकार की तरफ से पांच लाख का मुआवजा मिलना था. जिसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी हो गई थी. हालांकि मुआवजा अभी तक उन्हें मिला नहीं है. मंगलवार की देर रात महिला ने आत्महत्या कर ली . फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है."-बैजनाथ चौधरी, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details