बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Double Murder In Buxar: बेरोजगार इंजीनियर बना हत्यारा, मां और भतीजे को उतारा मौत के घाट - Murder In Buxar

बक्सर में बेरोजगारी से परेशान इंजीनियर ने अपनी मां और भतीजे की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में डबल मर्डर
बक्सर में डबल मर्डर

By

Published : Jul 3, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 12:39 PM IST

बेटे ने की मां और भतीजे की हत्या

बक्सर:बिहार के बक्सर में एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ले में एक इंजीनियर बेटे ने अपनी मां और भतीजे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- धारदार हथियार से काटकर पुत्र ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मां और भतीजे की हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक मठिया मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार ने परिवारिक विवाद में अपनी मां को रॉड से सिर पर वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया. उसके बाद वहां पर मौजूद भतीजे को छत से नीचे फेंक दिया. छत से गिरने के बाद किशोर की मौत हो गई.

"वह इंजीनियरिंग किया हुआ था. नौकरी छूटने के बाद वह घर पर आता था और पैसे को लेकर अक्सर विवाद करता था. आज विवाद इतना बढ़ गया कि सुबह पूजा करने गई मां को रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दिया. वहीं साथ में मौजूद किशोर भतीजे को छत से उठाकर नीचे फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई."-

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी मनीष कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार इंजीनियरिंग किया हुआ था. परिजनों ने कहा कि नौकरी छूटने के बाद वह घर पर आता था और पैसे को लेकर अक्सर विवाद किया करता था.

"एक लड़के ने अपनी मां और तीन साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. मां पूजा के लिए जा रही थी. इसी दौरान हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि पैसों का डिमांड करता था. इंजीनियरिंग किए हुए है. फिलहाल बेरोजगार था."- मनीष कुमार, एसपी

Last Updated : Jul 3, 2023, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details