बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन दर्जन से अधिक भेड़ों को रौंदा, पशु पालक ने भागकर बचाई जान - Buxar News

Truck Crushes Many Sheep In Buxar: बक्सर में ट्रक ने भेड़ों को कुचल दिया. हादसे में तीन दर्जन भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर बवाल काटा.

बक्सर में ट्रक ने भेड़ों को कुचला
बक्सर में ट्रक ने भेड़ों को कुचला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 10:51 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में हादसाहुआ है. जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जज कोठी के पास एक ट्रक चालक तीन दर्जन से अधिक भेड़ों को रौंदते हुए तेज गति से ट्रक लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद सड़क खून से लाल हो गई. वहीं भेड़ पालकों में कोहराम मच गया. इसी दौरान लोगों ने इसकी जानकारी इटाढ़ी थाने को दी, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है.

सुबह-सवेरे हुए हादसे के बाद लोग आक्रोशित:मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले बीरेंद्र पाल सुबह सवेरे अपने भेड़ों को चराने के लिए इटाढ़ी गांव की तरफ ले जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने भेड़ों को रौंद दिया. हालांकि भेड़ पालक भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत कराया.

"मैं सुबह में अपने भेड़ों को चराने के लिए निकला था. इटाढ़ी गांव की तरफ जा रहा था, तभी अचानक जज कोठी के पास तेज रफ्तार ट्रक सामने से आया और सभी को कुचल दिया. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मैं किसी तरह से बचा. मेरी पुलिस-प्रशासन से आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग है"- बीरेंद्र पाल, भेड़ पालक

हादसे पर क्या बोले अधिकारी?:वहीं, मामले की जानकारी देते हुए इटाढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि 30 के आसपास भेड़ों की संख्या है. आसपास के लोगों से जानकारी एकत्रित कर आरोपी ट्रक चालक की घेराबंदी की जा रही है. आक्रोशित लोगों से बातकर उनको शांत करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से 30 भेड़ों की मौत, गड़ेरिया ने भी गंवाईं जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details