बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime : बक्सर में चोरी के तीन मामलों का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - ETV Bharat News

बक्सर में चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया गया है. जिले की तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी के मामले में कार्रवाई की गई है. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मोबाइल और चांदी के गहने बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 6:22 PM IST

बक्सर एसपी का बयान

बक्सर : बिहार के बक्सर में चोरी के तीन चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस कड़ी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इनके पास से एक बाइक और चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी दी है कि ब्रह्मपर, मुफस्सिल और डुमरांव थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया गया है. बता दें कि जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी. तब जाकर आज तीन मामलों का उद्भेदन हुआ है.

ये भी पढ़ें : Buxar Crime: 20 लाख के जेवरात के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार, अपने ही रिश्तेदार के घर की थी चोरी

जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का एसपी ने किया दावा : मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन मामलों में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इन तीनों कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि कई ऐसे पुराने मामले हैं, जिसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली है. जिसपर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि जल्दी तमाम सभी घटनाओं का पुलिस खुलासा कर देगी.

गिरफ्तार चोर भोजपुर जिले का रहने वाला: पुलिस ने भोजपुर जिले के बिहिया के रहने वाले दीपक कुमार गुप्ता उर्फ लल्लू , पिता शिवानंद प्रसाद तथा अभिषेक सोनी उर्फ भोलू, पिता छठु प्रसाद को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन, 133 ग्राम चांदी के गहने बरामद किये गए. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.

"चोरी की तीन घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई थी. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने के दौरान तीनों मामले का खुलासा कर लिया गया है. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया".- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

ABOUT THE AUTHOR

...view details