बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Liquor Smugglers In Buxar: 'Police' लिखी दो वाहनों से हूटर बजाते हुए कर रहे थे शराब की तस्करी, तीन गिरफ्तार - बक्सर न्यूज

बक्सर में शराब तस्करी (Liquor Smuggling In Buxar) का एक नया तरीका सामने आया है. जहां दो पुलिस लिखी गाड़ी से हूटर बजाते हुए शराब लेकर जा रहे तस्कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वाहन से लाखों का शराब बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में शराब तस्कर गिरफ्तार
बक्सर में शराब तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 12:58 PM IST

बक्सर में शराब तस्कर गिरफ्तार

बक्सर: बिहार के बक्सर में शराब माफियाओं ने तस्करी का आनोखा तरीका निकाल लिया. हाल ही में ब्रह्मपर थाना क्षेत्र से एक शायरन बजाते हुए तेज गति से निकल रही एम्बुलेंस पर जब पुलिस को शंका हुई तो उसका पीछा किया. उसकी तलाशी ली तो पूरा एम्बुलेंस शराब से भरा निकला. ऐसा ही कुछ एक बार और देखने को मिला है. डुमरांव एसडीपीओ ने पुलिस की स्टिकर लगाकर हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार से निकल रही दो लग्जरी वाहनों से लाखों का शराब बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Buxar News: 40 कार्टन शराब के साथ यूपी के दो पत्रकार गिरफ्तार, दोनों डिलीवरी करने जा रहे थे बिहार

यूपी के गाजीपुर से आ रही थी शराब: पुलिस ने सराय थाने के पास दोनों वाहनों को रोका तो पुलिस के भी होश उड़ गए. 60 लाख की गाड़ियों से पुलिस ने लाखों की शराब के साथ तीन तस्करो को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद मामले की जानकारी देते हुए डुमरा एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि दो लग्जरी गाड़ियों से जिस पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ है. हूटर बजाते हुए शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे थे.

वाहन पर चिपकाया पुलिस का स्टिकर: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. सड़को पर काफी भीड़ होने के बावजूद भी पुलिस का स्टिकर लगा दो वाहन जब हूटर बजाते तेज गति से निकले तो पुलिस को शंका हुई. जिसको देखकर लगा कि कोई जिम्मेवार पुलिस कर्मी ऐसे वाहन लेकर कैसे चला सकता है. आखिर वह कौन से पुलिस पदाधिकारी हैं. दोनों वाहनों को रोका गया तो उसमें से लाखों की शराब बरामद हुई, दोनों लग्जरी गाड़ियों के कीमत लगभग 50-60 लाख है. तीन तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं.

"तीन तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दो यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं. जबकि एक रोहतास का रहने वाला है. हालांकि इनका संबंध पुलिस से नहीं है. पुलिस को गुमराह करने और धौंस दिखाने के लिए ये लोग हुटर और पुलिस स्टिकर का प्रयोग कर इतने महंगे गाड़ी में शराब लेकर जा रहे थे."-अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details