बक्सर : बिहार के बक्सर में थाना सेशराब बिक्रीके मामले में बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जहां थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है, वहीं इनमें से दो लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. निलंबित थानाध्यक्ष ने एसडीपीओ पर फंसाने का आरोप लगाते हुए 8 दिन पहले स्टेशन डायरी की थी. इस पूरे मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. यह पूरा मामला ब्रह्मपुर थाना का है.
ये भी पढ़ें :Buxar News: थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाने के कमरे से मिली थी शराब.. बक्सर SP की बड़ी कार्रवाई
'थाने से निकलवाई जा रही थी शराब ': एसपी मनीष कुमार ने कहा किब्रह्मपुर थाना में एक्साइज एक्ट का उल्लंघन हो रहा था. इस सूचना पर मैंने एक टीम को थाने पर जांच के लिए भेजा. जांच में बात सामने आई की कुछ दिनों पहले शराब लदी एक कंटेनर जब्त हुआ था. इसमें से कुछ शराब निकालकर एक कमरे में रख लिया गया था और उसका गलत इस्तेमाल हो रहा था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पांच लोगों पर कार्रवाई की गई है. सभी निलंबित कर दिये गए हैं. इसके अलावा एक और सब इंस्पेक्टर यानी कुल छह लोगों को सस्पेंड किया गया है.
"थाने में जब्त शराब को सीलकर रखा गया था. उसमें से कुछ मात्रा निकालकर दूसरे कमरे में रखा दिया गया था और संभवतः उसे चौकीदार के माध्यम से थाने के बाहर निकालकर बेचा जा रहा था. थानाध्यक्ष की ओर से एसडीपीओ पर थाना डायरी करने की मुझे जानकारी नहीं . इस बात को देखेंगे ".- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर
'एसडीपीओ दे रहे थे फंसाने की धमकी' : इधर, आरोपी थाना प्रभारी बैजनाथ चौधरी ने फोन कर बताया कि"डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने हमे साजिश कर फंसाया है. इस बात का अंदेशा मुझे पहले से ही था, कई बार शराब में फंसाने की वह धमकी दे रहे थे. इसके बाद हमने 8 दिन पहले ही उनपर, स्टेशन डायरी कर दी थी और आज अचानक मुझ पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि मैं पहले से छुट्टी पर आया हूं".
"थाना प्रभारी मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं. उनको फंसाने में मेरा कोई हाथ नहीं है".- अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव
क्या है मामला : कुछ ही दिन पहले बक्सर में ब्रह्मपुर थाना की पुलिस ने शराब से भरा कंटेनर जब्त किया था. एक अनुमान के अनुसार कंटेनर में लगभग 40 लख रुपये मूल्य की शराब थी. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने खुद उस शराब को मालखाने में रखवाया, उसका वीडियो बनवाया और थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उसके बाद भी कंटेनर की शराब थाने के दूसरे कमरों से बरामद की गई. इसके बाद एसपी ने थाने की जांच कराई और आरोप के अनुसार साक्ष्य पाए जाने के बाद छह लोगों को सस्पेंड कर दिया.