बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News : बिना अनुमति रिहायशी इलाके में बिक रहा था पटाखा, SDO ने आधा दर्जन दुकान और गोदाम को किया सील - Buxar News

Firecracker Warehouse Sealed In Buxar: बक्सर में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्क्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई की है. बिना अनुमति रिहायशी इलाके में बिक रहे आधा दर्जन पटाखे गोदामों को सील कर दिया है. इससे व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में पटाखा गोदाम सील
बक्सर में पटाखा गोदाम सील

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 10:29 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में दीपावली से पहले नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में खोले गए पटाखा दुकानों के विरुद्धअनुमंडल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. करीब छह से अधिक दुकानों और गोदामों को सील कर दिया गया है. पटाखों को जब्त कर सभी पटाखा दुकानों की जांच की जा रही है. इन्होंने नियम के विरुद्ध घनी आबादी में भारी मात्रा में विस्फोटक संग्रहित किए थे. कार्रवाई के बाद नगर के सभी पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कम्प मच गया है.

बक्सर में छह पटाखा दुकान सील:अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ धीरज कुमार् अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना, अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार धनतेरस के मौके पर अचानक पटाखे दुकानों की जांच करना शुरू कर, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने सबसे पहले मेन रोड और ठठेरी बाजार के दुकानों और गोदामों की जांच की.

पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप:जांच के दौरान कई गड़बड़ियों को देख पटाखे जब्त करने के साथ ही दुकानों और गोदामों को सील कर दिया. पटाखा व्यवसायियों ने नियम को ताख पर रखकर घनी आबादी में भारी मात्रा में विस्फोटक जमा किए थे. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस कार्रवाई के बाद नगर के सभी पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.

"दुकानदारों ने बगैर अनुमति के घनी बस्ती में दुकानें लगाई हैं. यह कहीं से भी नियम संगत नहीं है. ऐसे में फिलहाल दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. जांच आगे भी जारी रहेगी. इस तरह की स्थिति लोगों के जीवन पर खतरा पैदा कर सकती है. रिहायशी इलाके में पटाखों का गोदाम बनाना कहीं से भी उचित नहीं है. ऐसे में प्रशासन की टीम यह कार्रवाई कर रही है."-धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

दिवाली को लेकर SP का सख्त निर्देश- पैदल करें गस्ती, ढीलाई बरतने पर होगी कार्रवाई

दिवाली पर बक्सरवासियों को दिया बड़ा तोहफा, जिले में खुला पहला यातायात थाना, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details