बक्सर: बिहार के बक्सर में दीपावली से पहले नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में खोले गए पटाखा दुकानों के विरुद्धअनुमंडल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. करीब छह से अधिक दुकानों और गोदामों को सील कर दिया गया है. पटाखों को जब्त कर सभी पटाखा दुकानों की जांच की जा रही है. इन्होंने नियम के विरुद्ध घनी आबादी में भारी मात्रा में विस्फोटक संग्रहित किए थे. कार्रवाई के बाद नगर के सभी पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कम्प मच गया है.
बक्सर में छह पटाखा दुकान सील:अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ धीरज कुमार् अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना, अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार धनतेरस के मौके पर अचानक पटाखे दुकानों की जांच करना शुरू कर, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने सबसे पहले मेन रोड और ठठेरी बाजार के दुकानों और गोदामों की जांच की.
पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप:जांच के दौरान कई गड़बड़ियों को देख पटाखे जब्त करने के साथ ही दुकानों और गोदामों को सील कर दिया. पटाखा व्यवसायियों ने नियम को ताख पर रखकर घनी आबादी में भारी मात्रा में विस्फोटक जमा किए थे. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस कार्रवाई के बाद नगर के सभी पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.