बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: 4 लाख का सरिया लोड ट्रैक्टर लेकर आरा से बक्सर भागे चोर, पुलिस दो सगे भाई को किया गिरफ्तार - Bihar News

आरा जिले के कुल्हड़िया से साढ़े चार लाख का सरिया लदा ट्रैक्टर चोरी मामले में बक्सर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरा पुलिस की सूचना पर बक्सर पुलिस ने ट्रैक्टर सहित दो सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 9:41 PM IST

बक्सर में चोरी का ट्रैक्टर के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

बक्सर:बिहार के बक्सर में चोरी का ट्रैक्टर के साथ दो सगे भाई को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरा में सरिया लोड चोरी का ट्रैक्टर बक्सर की ओर आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ेंःJamui News: जमुई के धनवेरिया में 2 क्विंटल पेड़ा की चोरी, लाखों रुपए नकदी भी ले गए चोर

बक्सर पुलिस ने की कार्रवाईः मामला भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल टैक्स के पास का है. सक्कड़ी गांव से शुक्रवार की रात चोरों ने सरिया व्यवसायी के यहां से छड़ लोड एक ट्रैक्टर की चोरी कर ली थी. चोरी की सूचना व्यवसायी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस को पता चला कि ट्रैक्टर बक्सर जिले की ओर जा रहा है तो इसकी सूचना बक्सर पुलिस को दे दी गई.

"मेरे चालक के द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर चोरी हो गया है. इसके बाद हम अपने ट्रैक्टर में लगे जीपीएस को चेक किया तो गाड़ी बक्सर की ओर आ रहा था. इसकी सूचना बक्सर पुलिस को दी गई है. पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद करते हुए दो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गिरफ्तार आरोपी पहले मेरी दुकान में काम करते थे."-अंजनी कुमार श्रीवास्तव, व्यवसायी

दो चोर गिरफ्तारः बक्सर जिले के औधोगिक थाने की पुलिस सतर्कता से छानबीन. इस दौरान चोरी का माल लदा ट्रैक्टर के साथ दो चोर को गिरफ्तार लिया. पुलिस गिरफ्त में आये दोनों चोर सगा भाई है. जिस व्यवसायी के यहां चोरी की थी, उसके यहां पूर्व में सेल्समैन का काम करता था. गिरफ्तार चोरों की पहचान मधुबनी जिले के भैयापट्टी गांव निवासी सीता शरण ठाकुर के पुत्रों अमरेश ठाकुर तथा समरेश ठाकुर के रूप में हुई है.

"आरा पुलिस की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. ट्रैक्टर चोरी के दोनों अभियुक्त पिछले 10 सालों से बक्सर में ही रहकर सरिया का काम करते थे. वहीं पूर्व में दोनों वह ट्रैक्टर मालिक के सीमेंट और छड़ की दुकान पर वर्ष 2015 से 2018 तक सेल्समैन के तौर पर कार्य भी कर चुके थे. बरामद माल की कीमत 4,53,941 रुपये बताई जा रही है. आरा पुलिस को सूचना दे दी गई है."-मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details