बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

बक्सर केंद्रीय कारा में बंद बीमार कैदी की मौत इलाज के दौरान हो गई. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर जेल में कैदी की मौत
बक्सर जेल में कैदी की मौत

By

Published : Jun 30, 2023, 3:33 PM IST

बक्सर: बिहार केबक्सर के केंद्रीय कारा से बड़ी खबर आ रही है. मारपीट के आरोप में बंद कैदी की मौत हो गई. इससे जेल जेल प्रशासन में हड़कंप मंच गई. दरअलस, बीती रात को एक कैदी की तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने बंदी को बक्सर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृत कैदी की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव के हीरालाल पासवान के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: Buxar News: बक्सर जेल में बंद बीमार कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

लापरवाही का आरोप:शुक्रवार को सदर अस्पताल बक्सर में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन और सदर अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों की कार्यशैली तथा व्यवस्था को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. परिजनों ने बताया कि चार दिन पूर्व जमीन विवाद में मारपीट हुई थी. आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि पुलिस ने जबरन घायलावस्था में उसे जेल भिजवा दिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

टीवी देखने के दौरान बिगड़ी तबीयत:बताया जाता है कि जमीन विवाद के आरोप में घायल बंदी को केंद्रीय कारा में बंद था. शुक्रवार की रात जेल में बंद अन्य कैदियों के साथ टीवी देख रहा था. तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कैदी की मौत से जेल प्रशासन में अफरातफरी का माहौल है.

"मृतक अन्य बन्दियों के साथ टीवी देख रहा था कि अचानक तबियत बिगड़ने की बात सामने आई. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बंदी की मृत्यु हो गई."- राजीव कुमार, जेल अधीक्षक, केंद्रीय कारा, बक्सर

ABOUT THE AUTHOR

...view details