बक्सर: बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पुलिसिया वाहन ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसा जिले के डुमरांव शहर में हुआ है. वहीं, इस भीषण हादसा के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिसिया वाहन पर पथराव कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी समेत 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. एसपी द्वारा बताया गया है कि थाने की वाहन का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
कई लोग घायल: मिली जानकारी के अनुसार, डुमरेजनी माई रोड़ पर वाहन पलटने की सूचना मिलने के बाद डुमराव थाना प्रभारी दिनेश मलाकर एवं एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी राहत बचाव कार्य के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार पुलिस वाहन कई लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इस बीच पुलिस वाहन से धक्का लगने के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया जिसमें डुमराव थाने के थाना प्रभारी दिनेश मालाकार को भी गम्भीर चोट आई है. पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा कि पुलिस वाहन का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है, जिसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हुए है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 4-5 बाइक के अलावे सड़क पर दीपावली का बाजार कर रहे कई लोगों को धक्का लगा है.