बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में पुलिस वाहन ने कई लोगों को रौंदा, एसपी ने कहा- ब्रेक फेल के कारण हुआ हादसा, लोगों ने किया पथराव - बक्सर न्यूज

Police vehicle Accident in Buxar: बक्सर के डुमराव शहर में पुलिस वाहन ने कई लोगो को रौंदा दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिसिया वाहन पर पथराव कर दिया. जहां थाना प्रभारी के सिर में गंभीर चोट लग गई. इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 6:09 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पुलिसिया वाहन ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसा जिले के डुमरांव शहर में हुआ है. वहीं, इस भीषण हादसा के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिसिया वाहन पर पथराव कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी समेत 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. एसपी द्वारा बताया गया है कि थाने की वाहन का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

कई लोग घायल: मिली जानकारी के अनुसार, डुमरेजनी माई रोड़ पर वाहन पलटने की सूचना मिलने के बाद डुमराव थाना प्रभारी दिनेश मलाकर एवं एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी राहत बचाव कार्य के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार पुलिस वाहन कई लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इस बीच पुलिस वाहन से धक्का लगने के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया जिसमें डुमराव थाने के थाना प्रभारी दिनेश मालाकार को भी गम्भीर चोट आई है. पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा कि पुलिस वाहन का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है, जिसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हुए है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 4-5 बाइक के अलावे सड़क पर दीपावली का बाजार कर रहे कई लोगों को धक्का लगा है.

"फोन पर जानकारी आई थी कि एक वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया है. वाहन शहर के डुमरेजनी माई रोड़ के पास पलट गया है. वाहन पलटने से कई लोगों की दबे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हम टीम लेकर बचाव कार्य के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस वाहन का ब्रेक फेल हो गया, जिसमें तीन से चार लोगों को चोट आई है. इस हादसे में थाना प्रभारी के सिर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल सभी का इलाज कराया जा रहा है" - अफाख अख्तर अंसारी, डुमराव एसडीपीओ.

आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर किया पत्थराव: इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन पर् ईट पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी दिनेश मालाकार को गंभीर चोट आई है. एसपी मनीष कुमार् ने बताया कि जो जानकारी वहां के अधिकारियों ने दी है, उसमें बताया गया है कि पुलिस वाहन का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
गौरतलब हो कि पुलिस वाहन से हुए इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो मे आक्रोश है. जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में थाना पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़े- पटना में पुलिस जिप्सी पर पलटा हाईवा, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details