बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर बैंक लूटकांड में आरोपी की तस्वीर जारी, पुलिस का ऐलान- सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम - बक्सर न्यूज

Bhojpur Bank Robbery: भोजपुर में बैंक में 16 लाख की लूट के मामले में बक्सर पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर जारी की है. सूचना देने पर 50 हजार रुपये के इनाम का भी ऐलान किया जाएगा.

भोजपुर में बैंक में 16 लाख की लूट
भोजपुर में बैंक में 16 लाख की लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 1:25 PM IST

बक्सर:बिहार की बक्सर पुलिस नेभोजपुर बैंक लूटकांड में आरोपी की तस्वीर जारीकी है. एक्सिस बैंक लूटकांड में शामिल संदिग्ध अभियुक्त की तस्वीर विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट से जारी की गई है. अभियुक्त की गिरफ्तारी कराने वाले को 50 हजार रुपयों का इनाम दिया जाएगा.

बक्सर पुलिस का ऐलान:सोशल मीडिया पर बक्सर पुलिस के द्वारा जो जानकारी दी गई है, उसमें बताया गया है कि भोजपुर पुलिस द्वारा आरा नवादा थानांतर्गत 6 दिसंबर को एक्सिस में लूट कांड से संबंधित उक्त अभियुक्त की पहचान और कांड के उद्भेदन में मदद करने वाले को भोजपुर पुलिस द्वारा 50,000/–(पचास हजार रूपये) का इनाम राशि दी जाएगी.

पहचान बताने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं होगा:सोशल मीडिया पर बक्सर पुलिस ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल उस अभियुक्त की पहचान कराने में भोजपुर पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. अभियुक्त की पहचान या अन्य जानकारी बताने के लिए मोबाइल नंबर 9431822980 और 6207926706 पर संपर्क कर या व्हाट्सएप पर सूचना साझा कर सकते हैं.

4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूटपाट:इसी महीने की 6 दिसंबर को भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक में बदमाशों ने लूटपाट की थी. लुटेरे 4 मिनट के अंदर साढ़े 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए, जबकि बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. पुलिस लगातार बैंक को चारों ओर से घेरकर अपराधियों से सरेंडर करने की अपील करती रही और बदमाश आराम से रकम लेकर निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details