बक्सर:बिहार के बक्सर जिला स्थित सदर अस्पताल में शनिवार को सुरक्षा कर्मियों एवं मरीज के परिजन के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जाता है कि अस्पताल की कुव्यवस्था का पोल खोलने के लिए मरीज का परिजन मोबाइल में वीडियो बना रहा था तो उसके साथ मारपीट की गयी. मरीज के परिजनों का कहना था कि अल्ट्रासाउंड केंद्र में उनके साथ होमगार्ड के जवान ने मारपीट की. होमगार्ड के जवान तथा चिकित्सक ने मरीज के परिजनों पर हंगामा करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ेंःFiring In Buxar: जमीन विवाद में गरजी बंदूक, BJP नेता और उनके पटीदारों के बीच गोलीबारी
मरीज के परिजन हिरासत मेंः चिकित्सक डॉ अनिल सिंह एवं डॉ रजक ने बताया कि युवक परिजनों को लेकर इलाज कराने के लिए पहुंचे हुए थे लेकिन वह लगातार दुर्व्यवहार कर रहे थे और इसका वीडियो भी बना रहे थे. मना करने पर युवक दुर्व्यवहार को उतारू हो गए. अस्पताल में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मरीज के परिजनों को हिरासत में लेकर थाने लेते आयी. बताया जा रहा है कि उससे पूछताछ की जा रही है.
मरीज के परिजन का आरोपः घटना के बाबत अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपनी मां का इलाज करने के लिए वह सदर अस्पताल आया था. होमगार्ड के जवान के द्वारा अल्ट्रासाउंड केंद्र में उपस्थित महिलाओं के साथ बदतमीजी की जा रही थी. उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट में उनके साथ खड़े शशि मौर्य नामक युवक का सिर फट गया. बाद में वीरेंद्र यादव नामक एक युवक ने बीच बचाव कर मामले की सुलझाने की कोशिश की तो उसके साथ भी होमगार्ड के जवान, चिकित्सक एवं अन्य अस्पतालकर्मियों ने मारपीट की.
होमगार्ड के जवानों का आरोपः इस मामले में गृह रक्षक पूजा कुमारी ने बताया कि, अभिषेक नामक व्यक्ति के साथ एक महिला अल्ट्रासाउंड करने के लिए पहुंची हुई थी. अल्ट्रासाउंड में विलंब हो रहा था तो महिला ने पूछा कि इतना विलंब क्यों हो रहा है. अभी वह उस महिला को समझा ही रही थी तब तक उनके साथ अस्पताल पहुंचे अभिषेक नामक युवक ने यह कह कर उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया कि यदि होमगार्ड के जवान है तो अपना पहचान पत्र दिखाएं. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ.