बक्सर: बिहार के बक्सर में एसजेवीएन पावर प्लांट परिसर में पंजाब के मानसा के रहने वाले 40 बर्षीय ट्रक चालक जगजीत सिंह का शव ट्रक से मिला है. जिसके बाद पावर प्लांट के अंदर अफरा-तफरी मच गई. एसजेवीएन पावर प्लांट के लिए सामग्री लेकर ट्रक चालक आया था. आज सुबह उसका शव देख सभी के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि 70 बर्षीय सहायक ट्रक चालक जब भोजन लाने के लिए पावर प्लांट से बाहर गया था उसी दौरान यह घटना हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-Buxar News: घरेलू विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खुद को घर में बंद की और फिर...
पंजाब का रहने वाला है सहायक ट्रक चालक: मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक जगजीत सिंह ट्रक का ऑनर भी था. जो एसजेवीएन पावर प्लांट के लिए सामग्री लेकर आया था. जब साहयक ट्रक चालक पावर प्लांट के बाहर से भोजन लेकर अंदर आया तो स्थानीय चालकों ने उसे बताया कि उसके ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है. यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है कि 15 मिनट के अंदर ही उसने आत्महत्या भी कर ली और किसी को पता भी नहीं चला.