बक्सर:बिहार के बक्सर में महज एक सोफा सेट के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना ब्रह्मपर थाना क्षेत्र अंतर्गत निमेज गांव की है. मृतका की पहचान कुसुम कुमारी (20 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घर के अन्य लोग मौके से फरार हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
Buxar Crime : दहेज में सोफा नहीं मिला तो नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या! ससुरालवाले घर छोड़कर फरार - ETV bharat news
बक्सर में दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. हालांकि पुलिस मृतका के सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पढे़ं पूरी खबर..
ये भी पढ़ें:Buxar Crime: शादी के 40 दिन बाद दुल्हन की हत्या! ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप
28 फरवरी को हुई थी शादी: बताया जाता है कि कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरिंयाव गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद अपनी बेटी कुसुम कुमारी की शादी ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव निवासी वशिष्ठ प्रजापति के पुत्र शक्ति प्रसाद (23 वर्ष) के साथ 28 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से हुई थी. बेटी की विदाई के दौरान मायके वालों ने अपने हैसियत के अनुसार शादी में उपहार भी दिये थे. जहां से 29 फरवरी को दूल्हे के साथ बेटी की विदाई हुई. मायके वालो का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बेटी को छोटी-छोटी बात को लेकर परेशान किया जाने लगा.
वासिंग मशीन और सोफा की कर रहे थे डिमांड: मृतका के पिता सुरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में वासिंग मशीन,सोफा सेट का डिमांड करने लगे, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनकी डिमांड पूरा नहीं कर पा रहे थे. जिसके लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. मेरी बेटी को पहले मारपीट उसके बाद सोमवार को गला दबाकर हत्या कर दिये.
"प्रथम दृष्टया युवती की गर्दन दबने से मौत प्रतीत हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. फिलहाल सास को छोड़कर सभी ससुराल वाले फरार हैं. सास को हिरासत में ले पूछताछ किया जा रहा है. मायके वालों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-बैजनाथ चौधरी, ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष