बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime: बक्सर में बुजुर्ग किसान की हत्या, जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वायड और FSL की टीम - बक्सर में हत्या

बक्सर में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने धारदार हथियार से सर पर वार कर किसान की निर्मम हत्या की है. मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलाई गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 1:29 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जंहा पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं दूसरी ओर जिले के डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव में घर के दालान में सो रहे किसान की अपराधियों ने हत्या कर दी. रात्रि में 85 वर्षीय बुजुर्ग किसान की अपराधियो ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना से परिजनों में मातम छाया है.

पढ़ें-Murder In Patna: बिहटा में किसान का अधजला शव बरामद, सुबह में घर से खेत के लिए निकला था

परिजनों को नहीं हुई घटना की खबर: बुजुर्ग जहां सोया था उसके पास के कमरे में ही उसका पौत्र और उसकी पत्नी सोए हुए थे. उस कमरे के दरवाजा को बाहर से बंद कर इस घटना को अंजाम दिया गया. सुबह जब लोगो की नींद खुली तो बुजुर्ग अपने बिस्तर पर मृत पड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए पटना से डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलाई गई है.

"घर के बाहर दलान में सो रहे एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर दी है. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. इसके लिए पटना से डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलाई गई है."-आफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

संपत्तिसे जुड़े कागजात उठा ले गए अपराधी: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार लेवाड़ गांव निवासी 85 वर्षीय चंद्रमा यादव अपने घर के दालान में सोए हुए थे. अज्ञात अपराधियों ने प्रवेश कर उनके सिर पर प्रहार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया. इस घटना के बाद अपराधी संपत्ति से जुड़े कागजात भी लेकर फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक के दो पुत्र गुजरात में नौकरी करते हैं जबकि वह अपने पौत्र के साथ यहां रहते थे, फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

संपत्ति विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला: ऐसा माना जा रहा है कि संपत्ति विवाद में इस हत्या की घटना को अंजाम देने में परिवार के किसी नजदीकी शख्स का भी हाथ हो सकता है. घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच करने पहुंचे डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल रहा है. फिलहाल घटना की जांच के लिए पटना से डॉग स्क्वायड तथा एफएसएल की टीम बुलाई गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details