बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: बक्सर में मॉब लिंचिंग, प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लोगों ने बांधकर पीटा, जिंदगी-मौत से जूझ रहा शख्स - Bihar News

बिहार के बक्सर में प्रेमी की पिटाई का मामला सामने आया है. लोगों ने रस्सी से बांधकर उसे इतना पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इस मालमे में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में प्रेमी की पिटाई
बक्सर में प्रेमी की पिटाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 12:54 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में प्रेमिका से मिलना एक युवक का महंगा पड़ गया. प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को लोगों ने बांधकर जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस को भी खदेड़ दिया. कुछ देर के बाद पुलिस फोर्स लेकर पहुंची तब तक लोगों ने युवक को मरा समझ सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंःSamastipur News: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पोल में बांधकर जमकर की पिटाई

बक्सर में मॉब लिंचिंग का मामलाः जिले के डुमराव अनुमण्डल के सिमरी थाना क्षेत्र का है. दरअस, युवक गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम करता है. युवक बराबर महिला से मिलने के लिए महिला का घर जाता था. बताया जा रहा है कि लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन दोनों नहीं माने और मिलते रहे. इसी बीच रविवार को लोगों ने युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी.

खंभे से बांधकर हुई आशिक की पिटाईः स्थानीय लोगों के अनुसार युवक अक्सर महिला का घर आता था, जिससे गांव में गलत संदेश जा रहा था. शनिवार को युवक महिला के घर आया था, लोगों ने देखा तो युवक फरार हो गया था. रविवार को दोबारा आया तो लोगों ने उसे पकड़ कर खंभे से बांधकर पिटाई कर थी. इसके बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया था. इस मामले में सिमरी थानाध्यक्ष ने कहा कि दो लोगों गिरफ्तार किया गया है.

11 लोगों के खिलाफ केस दर्जः सिमरी थाना प्रभारी की मानें तो इस मामले में पुलिस ने कुल ग्यारह लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. दो लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. स्थानीय लोग यह भी बता रहे हैं कि युवक को भीड़ से छुड़ाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी, लेकिन पुलिस लाठीचार्ज से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक को सड़क किनारे फेंक दिया था. परिजन और पुलिस की मदद से युवक को सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.



"शादीशुदा युवक गांव की एक महिला से प्रेम करता था. युवक शनिवार की रात महिला के घर गया था. ग्रामीणों को भनक लगी तो वह फरार हो गया. रविवार को पुनः पहुंचा था तो लोगों ने पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर दी. कुल 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जख्मी का इलाज चल रहा है."-अमन कुमार, थानाध्यक्ष, सिमरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details