बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Buxar: एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर फायरिंग, व्यवसायियों में दहशत का माहौल - Firing In Buxar

बक्सर शहर में बीती रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. एसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर गोलीबारी कर बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग के बाद आस-पास के लोगों में डर का माहौल हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में फायरिंग
बक्सर में फायरिंग

By

Published : Aug 17, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:01 AM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर शहर में मध्य रात अपराधियों ने फायरिंग कर लोगों में दहशत मचा दिया. एसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दो शूटरों ने दो राउंड गोली चलाई है. जबकि, पुलिस एक राउंड गोली चलने की बात स्वीकार कर रही है.

ये भी पढ़ें- पहले फायरिंग फिर बर्थडे का केक कटा, गया में तमंचे के बीच जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल

यूपी के शूटरों ने चलाई गोली:घटना के संदर्भ में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि तकरीबन साढ़े 11 बजे नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक के समीप एक के बाद एक दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी. किसी व्यवसायी को धमकाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के शूटर ने गोली चलाई है. गोली चलाने वाले शहरों की संख्या दो थी. जो यमुना चौक इलाके में गोली चलाई और फिर आराम से निकल गए, हैरानी की बात ये है कि जिस जगह पर गोली चलाई गई है. वहां सुबह से लेकर पूरी रात तक पुलिस कर्मियों का पहरा लगा रहता है. उसके बावजूद कोई भी अपराधी गिरफ्त में नहीं आ सका है.

अपराधियों ने की थी चूना व्यवसायी की हत्या:गोली चलने की घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है. इसी इलाके में पहले भी अपराधियों ने कुछ साल पहले एक बड़े व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया था. ऐसे में जमुना चौक इलाके में गोली चलने के बाद निश्चय ही व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

"जमुना चौक के समीप गोली चलाई गई है. एक राउंड फायरिंग हुई है. गोली चलाने वाला युवक उत्तर प्रदेश का निवासी है, जिसने किसी आपसी विवाद में गोली चलाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."- दिनेश मालाकार, नगर थानाध्यक्ष

प्रशासन पर उठ रहे सवाल: गौरतलब है कि एसपी कार्यालय के समीप शहर के बीचों बीच रिहायशी इलाके में हुई गोलीबारी की घटना ने व्यवसायियों के आंखों से नींद गायब कर दिया है. लोग डरे सहमे जुबान से कहते नजर आए कि क्या यही जनता की सरकार प्रदेश में चल रही है. जहां व्यवसायियों को डराने के लिए आधी रात को अपराधी गोली चला रहे हैं.

Last Updated : Aug 17, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details