बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के नावनागर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करना नाबालिग के पिता को भारी पड़ गया. मनचले और उसके परिजनों ने नाबालिग के पिता की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के पिता का पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Buxar Crime News: कोचिंग जा रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़खानी, आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बक्सर में नाबालिग से छेड़खानी : मारपीट की जानकारी मिलने के बाद नवानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना में इलाजरत पिता और उसके परिजनों से लिए गए बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है. उधर, लड़की के जख्मी पिता वेंटीलेटर पर अपनी अंतिम सांस गिन रहे हैं.
क्या कहते हैं थाना अधिकारी:घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नावनागर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि, थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ एक गांव के रहने वाले युवक के द्वारा छेड़खानी की जाती थी. लड़की ने इस बात की शिकायत जब अपने घर वालों से की तो उसके पिता और अन्य स्वजन लड़के के घर पहुंचकर मामले की शिकायत लड़के के पिता और अन्य परिजनों से की, जिसके बाद आरोपी के पिता, भाई समेत अन्य लोगों ने नाबालिग के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया.
"नाबालिग लड़की के साथ एक गांव के युवक के द्वारा छेड़खानी की जाती थी. लड़की ने जब पिता को बात बताई तो उसके पिता लड़के के घर जाकर इसकी शिकायत की. जिसके बाद लड़के के पिता ने कई लोगों के साथ मिलकर लड़की के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. जब वह बेहोश हो गाए तो मरा हुआ समझकर वहीं छोड़ दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां के चिकित्सकों ने आरा सदर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया और फिर सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- राजीव रंजन राय, नवानगर थानाध्यक्ष
दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी वारदात: गौरतलब है कि जिले में मनचलों का मनोबल हाई है. दो दिन पहले ही कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग में पढ़ने जा रही छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी की थी. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ उक्त छात्रा के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था. इस मामले की अभी पुलिस जांच कर ही रही हैं.