बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी.. तीन पिस्टल और गोली के साथ सभी गिरफ्तार - बक्सर न्यूज

बक्सर में हथियार के साथ कई अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं. सभी किसी अपराध की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे. इन अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 8:02 AM IST

एसपी का बयान

बक्सर : बिहार के बक्सर में अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं. यह मामला जिले के डुमराव अनुमण्डल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी क्षेत्र की है. यहां सभी बदमाश पुराना भोजपुर मिशन स्कूल के समीप इकट्ठा हुए थे और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : Vaishali News: डकैती की योजना बना रहे थे दो अपराधी, पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ दबोचा

दो का है आपराधिक इतिहास : पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों में दो का आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार प्रताप सागर निवासी दिवाकर महतो का पुत्र सोनू महतो पर 21 मार्च 2022 को प्रताप सागर पेट्रोल पंप पर लूट और उस दौरान कर्मी को गोली मारने का आरोप है. वहीं एक अन्य गिरफ्तार अपराधी ओम प्रकाश यादव पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था.

गिरफ्तार सभी आरोपी गए जेल : इसके अलावा इसी गांव के सुरेश यादव का पुत्र अमन कुमार, बक्सर नगर थाना क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र विराट सिंह, राजपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह के दो पुत्र ओम प्रकाश यादव और कृष्णा यादव तथा इसी गांव के बटेश्वर सिंह के पुत्र अशोक सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पुराना भोजपुर मिशन स्कूल के समीप इकट्ठा हुए हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद डीआइयू प्रभारी युसूफ अंसारी, नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सभी अभियुक्तों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया".-मनीष कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details