बक्सरः बिहार के बक्सर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदाव गांव में धारदार हथियार से हमला करके एक 48 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई, व्यक्ति वकील चौहान का शव गांव के ही एक गली से बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. ऐसा माना जा रहा कि इस शख्स की हत्या कहीं और करके शव को गांव में फेंक दिया गया.
ये भी पढे़ंःDouble Murder In Buxar: बेरोजगार इंजीनियर बना हत्यारा, मां और भतीजे को उतारा मौत के घाट
बक्सर में पैसे की लेन-देन में हत्याः इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शख्स को सदर अस्पताल लाया गया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पुराने सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
काफी दिनों से चल रहा था विवादःस्थानीय लोगों की माने तो जमीन के बकाया पैसे की लेन-देन में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. लंबे समय से पैसा की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने फोन पर बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि इस शख्स की हत्या कहीं और कर बॉडी को कहीं और फेंका गया है. क्योंकि घटनास्थल पर न तो शव के आस-पास कही खून के छीटें नजर आ रहा हैं और ना ही हत्या करने के कोई सुराग दिख रहे हैं. जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
"जमीन के पैसा की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था, इसी में ये हत्या हुई. शख्स का शव जहां से बरामद हुआ वहां पर हत्या के कोई सुराग नहीं मिले है. इसकी हत्या कहीं और की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा"-राहुल कुमार, थाना प्रभारी