बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime News : सीएसपी संचालक से लूट, 3 लाख 68 हजार कैश लेकर चंपत हो गए बदमाश

बक्सर में लूट का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया और चलते बने. करीब 3.68 लाख रुपये की लूट हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 6:13 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में सीएसपी संचालक से लूट का मामला सामने आया है. गुरुवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाइच के पास एक सीएसपी संचालक से 3.68 लाख रुपये की लूट हो गई. अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक डुमरांव के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपये निकालकर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार रोड जा रहा था. तभी घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें : VIDEO: बक्सर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 3 लाख की लूट, SP कार्यालय के पास की वारदात

3.68 लाख रुपये की हुई लूट : घटना की सूचना मिलते ही बक्सर एसपी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्वयं मामले की जांच में जुट गए. वैसे घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालनक सुबोध रंजन लाल डुमरांव के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 3.68 लाख रुपये निकाल कर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार रोड स्थित अपने सीएसपी जा रहा था. इसी बीच छोटका ढकाइच के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उससे रुपये लूटकर आराम से निकल गए.

बयान बदल रहा सीएसपी संचालक: अपराधियों के जाने के बाद सीएसपी संचालक ने बताया कि उसके पास 30 हजार रुपये सुरक्षित बच गए हैं. जिसे उसने अलग रखा था. अपराधी काफी शातिर थे. उनलोगों ने मोबाइल फोन भी नहीं छीना. इससे पकड़े जाने का खतरा था. हालांकि सीएसपी संचालक से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है. वहीं डुमरावं एसडीपीओ की माने तो सीएसपी संचालक लगातार अपना बयान बदल रहा है.

"भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की घटना सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से पूछताछ में जो सुराग मिले हैं उसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी. फिलहाल अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है."-मनीष कुमार, एसपी

दो दिन में दो बड़ी लूट :गौरतलब हो कि मंगलवार की देर शाम रोहतास जिले के रहने वाले किराना व्यवसायी से बुलेट पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर धनसोइ थाना क्षेत्र से 1 लाख 32 हजार लूट ली थी. पुलिस इस मामले को सुलझा भी नही पाई थी कि आज दिन दहाड़े सीएसपी संचालक से लूट हो गई. पिछले दो दिनों में हुए दो लूट की बड़ी घटना ने पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details