बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Crime : सायरन बजाती आई एंबुलेंस, बक्सर पुलिस ने रुकवाया तो अंदर मरीज की जगह मिली शराब - बिहार की सरकारी एंबुलेंस

बिहार के बक्सर में सरकारी एंबुलेंस से शराब की तस्करी (Smuggling of liquor by ambulance in Bihar) हो रही थी. पुलिस की करवाई में एंबुलेंस से शराब की खेप बड़ी मात्रा में बरामद हुई है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की तो पुलिस भी हक्की बक्की रह गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 8:12 PM IST

बक्सर : बिहार की सरकारी एंबुलेंस अब मरीजों को ढोने का काम नहीं कर रही है, बल्कि उससे तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. बक्सर पुलिस ने एक ऐसी सरकारी एंबुलेंस को पकड़ा है जिससे शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एंबुलेंस में 148 पीस शराब का पैकेट डिलिवरी के लिए जा रहा है. पुलिस तुरंत हरकत में आई और एंबुलेंस के ड्राइवर को दारू के साथ रंगे हाथ दबोच लिया.

ये भी पढ़ें- Purnea News: मिल्क वैन में हो रही थी शराब तस्करी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा

बक्सर में एंबुलेंस से शराब तस्करी: जिले में रोगियों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल, या अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस मिले ना मिले लेकिन शराब तस्करी के लिए एंबुलेंस जरूर मिल जा रही है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस 102 को शराब की खेप के साथ उसके चालक को भी गिरफ्तार कर।लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप पहुंच गया है. फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.


क्या कहते हैं अधिकारी?: मामले की जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि ''पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ब्रहमपुर थाना क्षेत्र एवं मुरार थाना क्षेत्र में वाहन से शराब की तस्करी की जा रहा है. इस सूचना पर बक्सर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में एक एम्बुलेंस BR01PP0477 से 148 पीस अंग्रेजी शराब सहित एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में ब्रहमपुर थाना में कांड दर्ज कर कारवाई की जा रही है.''

''दूसरी कार्रवाई में मुरार थाना क्षेत्र से एक वैगनर UP65BN8157 से 522 पीस 180 एमएल का टेट्रा पैक शराब बरामद की गयी है. इस संबंध में मुरार थाना में कांड दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.''- बैजनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष, ब्रह्मपुर थाना

गौरतलब है कि बिहार के बक्सर का पांच प्रखंड चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन है. जहां रात के अन्धेरे की बात कौन कहें, दिन के उजाले में शराब माफिया गंगा नदी के रास्ते शराब की बड़ी बड़ी खेप लेकर आते हैं. जिसे रात के अंधेरे में सप्लाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details