बक्सरः बिहार के बक्सर में पुलिस टीम पर हमला का मामला सामने आया है. घटना जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मउडिहा गांव की बताई जा रही है. छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया है. इस हमले में थानेदार सुनील कुमार का हाथ टूट गया है. इसके बाद थानेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंःBuxar Crime News: हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
शराबी को पकड़ने गई थी पुलिसः जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मउडिहा गांव में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस थी. इसी दौरान लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक थानेदार सहित एक सिपाही को भी गंभीर चोट लगी है. सिपाही का भी इलाज अस्पताल में चल रहा है.
छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि सोनवर्षा थानेदार और एक सिपाही को चोट लगी है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमलावर की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसीडीपीओ ने बताया कि कानून हाथ में लेने वाले किसी को बख्सा नहीं जाएगा.
"घटना की जानकारी मिली है. पुलिस शराबी की हंगामा की सूचन पर पहुंची थी. इसी दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिए, जिसमें एक थानेदार और एक सिपाही जख्मी हो गए हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. हमला करने वाले आरोपी की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-अफाख अख्तर अंसारी, SDPO, डुमरांव
बुधवार को भी हुआ था हमलाः बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को पुलिस टीम पर हमला किया गया था. बलिहार गांव में शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. इसके बाद मजबूरन पुलिस टीम को वापस होना पड़ा.
बक्सर में शराब की तस्करीः शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब की तस्करी की जा रही है. बस्कर जिले के कुछ प्रखंड उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है. 5 प्रखंड में चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की, और ब्रह्मपर प्रखण्ड के सैकड़ों गांव की सीमा उतरप्रदेश से लगा हुआ है. जंहा दिन के उजाले में शराब तस्कर गंगा नदी के रास्ते शराब का कारोबार कर करते हैं. गुरुवार को पुलिस टीम पर हमला मामले में बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
"घटना की जानकारी मिली है. जख्मी थानेदार का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. कानून हाथ में लेने वाले को बख्सा नहीं जाएगा."-मनीष कुमार, एसपी, बक्सर