बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: 40 लाख की शराब के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, डिलीवरी देने पटना जा रहा था - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ट्रक से 40 लाख रुपये की शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चालक ने बताया कि तस्कर शराब लेकर पटना डिलीवरी देने के लिए जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में ट्रक से शराब बरामद
बक्सर में ट्रक से शराब बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 8:33 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 480 कार्टन में ट्रक से 4200 लीटर शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई बक्सर आरा हाइवे के पास की है. गुप्त सूचना का आधार पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ली. पूछताछ में चालक ने बताया कि तस्कर शराब लेकर पटना डिलीवरी देने के लिए जा रहा था.

ये भी पढ़ें: Buxar News: लग्जरी कार से 4 लाख रुपए की शराब बरामद, यूपी से बिहार में होती है तस्करी

बक्सर में 40 लाख की शराब बरामद: ब्रम्हपुर पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब तस्कर पटना डिलीवरी देने जा रहा है. पुलिस ने बक्सर आरा हाइवे पर एक छह चक्का ट्रक को रोककर जांच शुरू की शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. पुलिस ने शराब से भरे ट्रक के साथ ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. ट्रक ड्राइवर की पहचान मंगला राम, पिता हरजी राम के रूप में की गई है. वह बारमेड राजस्थान का रहने वाला है.

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार:अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशफाक अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में बक्सर आरा हाइवे पर एक छह चक्का आयसर ट्रक को रोककर जांच की तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. 480 कार्टन में बरामद शराब की मात्रा करीब 4252 लीटर है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपये से ऊपर है. बता दें कि बक्सर में शराब की तस्करी दिल्ली, राजस्थान, झारखंड से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details