बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime : सनकी पति ने पत्नी को गड़ासे से काटकर की हत्या, फिर खुदकुशी की कोशिश - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. फिर सनकी पति बगीचे में जाकर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सिमरी प्रखंड के काजीपुर गांव की घटना से सभी हैरान हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में पति ने पत्नी की हत्या
बक्सर में पति ने पत्नी की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 7:41 PM IST

बक्सर:बिहार केबक्सर से दिल दहलाने वाली घटनासामने आई है. जहां आपसी विवाद में पति ने गड़ासे से पहले पत्नी की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी, फिर स्वयं भी आत्महत्या करने की नीयत से बागीचे में जाकर खुदकुशी करने के प्रयास किया. पति की भी हालत चिंता जनक बनी हुई है. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

ये भी पढ़ें:बक्सरः पति ने की गोली मारकर पत्नी की हत्या, एक साल पहले हुई थी लव मैरिज


"मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पति छट्ठू यादव को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी फिर अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव और अब सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है."- अमन कुमार, थानाध्यक्ष सिमरी

बक्सर में पति ने पत्नी की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कांजीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय छट्ठू यादव अपनी 28 वर्षीय पत्नी ममता देवी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने गड़ासे के वार से पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना के बाद छट्ठू यादव घर से निकलकर बाहर बगीचे में चला गया और उसने खुदकुशी की नीयत से कुछ खा लिया. जिससे उसकी भी हालत गम्भीर बनी हुई है.

घटना से हर कोई हैरान: काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने बताया कि पति-पत्नी में कोई विवाद था, लेकिन किस तरह का विवाद था कि पति ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतका का एक 5 वर्षीय पुत्र और 3 वर्षीय पुत्री है. घटना के बाद बिलख-बिलख कर रो रहे हैं. ग्रामीण भी इस घटना से हैरान है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details