बक्सरः बिहार के बक्सर में शराबी चौकीदार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौकीदार शराब के नशे में खूब गाली-गलौज कर रहा है. उसे एक व्यक्ति संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चौकीदार उसे भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता है. यह मामला जिले के रामदास राय के डेरा ओपी क्षेत्र के राजपुर पंचायत का है. चौकीदार मदन यादव इसी ओपी में तैनात है.
Watch Video: 'मालिक हम हई की तु हवे..' शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसवाले का हाईवोल्टेज ड्रामा
बिहार में शराबबंदी के बाद भी पीने वालों की कमी नहीं है और न ही पीकर ड्रामा करने वालों की है. बक्सर में एक पुलिस वाला का वीडियो सामने आया है, जिसमें शराब के नशे में खूब भद्दी भद्दी गाली दे रहा है, जो समझाने आ रहा है, उसके साथ भी मारपीट करता है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 16, 2023, 1:29 PM IST
बक्सर में शराबी पुलिस का वीडियो वायरलः राजपुर पंचायत के नवरंग राय के डेरा का चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वीडियो में दिख रहा है कि चौकीदार अर्धनग्न अवस्था में भद्दी अद्दी गाली दे रहा है. किसी को मारने की भी बात कर रहा है. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति उसे बार बार पकड़ रहा है, फिर भी वह मानने के लिए तैयार नहीं है. कहता है..हम मालिक हैं, हमें छोड़ो नहीं तो सबको मार देंगे..'
चौकीदार का हाई वोल्टेज ड्रामाःशराब के नशे में चूर चौकीदार का हाई वोल्टेज ड्रामा वाला वीडियो तक 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इसे तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. शेयर करने के साथ साथ बिहार में शराबबंदी पर भी सवाल उठा रहे हैं. हैरानी की बात है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है. चौकीदार बड़े ही शान से ड्यूटी कर रहा है.
वरीय अधिकारी को भेजा गया वीडियोः इस वीडियो की पुष्टि थाना प्रभारी नमो नरायण राय ने की है, लेकिन वे अभी तक कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने साफ साफ लहजे में कहा कि इसपर वरीय अधिकारी ही कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने वरीय अधिकारी को वीडियो भेजकर अपना काम कर दिया है. अब आगे अधिकारी जाने क्या करना है नहीं करना है. दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग का मजाक उड़ रहा है.
"यह वीडियो मेरे यहां के ही चौकीदार की है. यह गलती हम वर्दीधारियों के लिए अक्षम्य है. हम सभी ने शराब सेवन नहीं करने की शपथ ली है. यह वीडियो मेरे पास आया है. इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दूंगा. क्योंकि कार्रवाई तो वरीय अधिकारी ही करेंगे." -नमो नरायण राय, थाना प्रभारी, रामदास राय के डेरा ओपी