बक्सरः बिहार के बक्सर में महिला का शव बरामद किया गया है. महिला का सिर कटा हुआ. घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सगराव नहर की है. शव को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. इसके बाद लोगों की नजर पड़ी है. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या तीन से चार दिन पूर्व करने के बाद साक्ष्य को छिपाने की नियत से शव को नहर में फेक दिया गया है.
Buxar News: नहर में महिला की सिर कटी लाश मिली, नोंच-नोंचकर खा रहे थे कुत्ते - बक्सर में नहर से महिला का शव मिला
बिहार के बक्सर में नहर से महिला का शव मिला है. महिला का सिर कटा हुआ है. बीते 8 अगस्त को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर से युवती का शव मिला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुच गई है.
Published : Aug 26, 2023, 4:10 PM IST
लोगों की पड़ी नजरः शनिवार को किसान खेतों में काम करने पहुंचे तो उनकी नजर नहर में पड़ी महिला का शव पर पड़ी, जिसके बाद राजपुर पुलिस को सूचना दी गई. देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास की होगी.
शव का शिनाख्त नहींः राजपुर थाना क्षेत्र के सगराव नहर में एक 30 बर्षीय महिला की सर कटा शव होने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि रोहतास जिले के दिनारा क्षेत्र से यह शव नहर में बहते हुए आया है. जिसे कुत्ते अपना निवाला बना रहे थे. हालांकि लोगों की नजर पड़ी तो कुत्ता को वहां से भगा कर पुलिस को सूचना दी. अगर लोग नहीं देखते तो कुत्ते खाकर खत्म कर देते. इधर, सूचना मिलने के बाद एसपी छानबीन का निर्देश दिया है.
"एक महिला की डेथ बॉडी मिलने की सूचना राजपुर थाना प्रभारी के द्वारा की गई है. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीन से चार दिन पुराना है, जिसे बरामद कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. अब तक महिला की शव का शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-मनीष कुमार, एसपी, बक्सर
इससे पहले भी मिली है लाशः गौरतलब है कि बीते 8 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर गांव के समीप से भी बोर में बंद एक 30 बर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था. जिसका उद्भदेन अब तक नहीं हो सका. 17 दिन बाद फिर एक महिला की सिर कटा शव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है.