बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटरनेट पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान पश्चिम बंगाल की लड़की को यूपी के होटल के शेफ से हुआ प्यार

Buxar Crime : सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन ने सीमाओं की दूरियों को समेट कर रख दिया है. कुछ ही महीने पहले इंटरनेट पर गेम खेलने के दौरान सीमा हैदर और अंजू जैसी प्रेमी प्रेमिकाओं को जन्म दिया जिसने देश की सरहद के सीमाओं को लांघ डाला. एक बार फिर इसी इंटरनेट के फ्री-फायर गेम ने दो प्रेमी प्रेमिकाओं को इतना करीब ला दिया कि पश्चिम बंगाल की युवती, उतरप्रदेश के होटल में शेफ का काम करने वाले अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर छोड़कर फरार हो गई जानें पूरा मामला.

बक्सर आरपीएफ ने घर से भाग रही युवती को पकड़ा
बक्सर आरपीएफ ने घर से भाग रही युवती को पकड़ा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 11:03 PM IST

बक्सर: इंटरनेट पर फ्री फायर गेम खेलते-खेलते पश्चिम बंगाल की युवती को उतरप्रदेश के शेफ से प्यार हो गया, राज्यों की सीमाओं के बंधन को तोड़कर लड़की फरार हो गई, घर वालों ने इसकी शिकायत दर्ज करायी तो बक्सर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. युवती पश्चिम बंगाल से झारखंड के रास्ते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जा रही थी. युवती अपने प्रेमी से मिल पाती उससे पहले ही आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

फ्री-फायर गेम खेलने के दौरान इंटरनेट पर हुआ प्यार: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोतुलपुर जिले की निवासी स्नातक की एक छात्रा को इंटरनेट गेम फ्री फायर खेलते हुए लखनऊ के युवक सनी कुमार से प्यार हो गया. सनी एक होटल में शेफ है. सनी के प्यार में युवती पश्चिम बंगाल और झारखंड की सरहद को पार कर बिहार की सीमाओं को पार कर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती, उससे पहले ही बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

परिजनों ने दर्ज कराई थी एफआईआर: युवती के घर से गायब होने के बाद उसके परिजनों ने थाने में पहुँचकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी. इसी बीच यह सूचना मिली कि वह ट्रेन में सवार होकर जा रही है. इसी दौरान बक्सर में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गाड़ी संख्या 12369 अप हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस से उसे पकड़ लिया औऱ कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.

क्या कहते हैं अधिकारी : मामले की पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ''घर से फरार एक युवती को ट्रेन से बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वह फ्री फायर गेम के माध्यम से किसी लड़के के संपर्क में आई थी. उसी के प्रेम में वह पश्चिम बंगाल से भागकर लखनऊ जा रही थी. लड़की के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.''

परिजनों के पास सुरक्षित पहुंची युवती : गैरतलब है कि लड़की के गायब होने से परिजन काफी परेशान थे, वहीं आरपीएफ के द्वारा सही सलामत जब उसे परिजनों के हवाले किया गया. तो उन्होंने राहत की सांस ली और आरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ''इंटरनेट पर गेम खेलते खेलते परिजनों के साथ ही गेम कर घर से एक अनजान सख्स के लिए भाग निकली यह दुर्भाग्य है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details