बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News : जीएनएम कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, हाॅस्टल में मिला शव - बक्सर न्यूज

बक्सर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जीएनएम की छात्रा की हाॅस्टल में आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की बात कही जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में आत्महत्या
बक्सर में आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 11:02 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है. जीएनएम कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. छात्रा पटना जिले के फतुआ की रहने वाली थी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पुराने सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएम कालेज की है. मंगलवार को छात्रा का शव हाॅस्टल में मिला. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें : Buxar News: घरेलू विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खुद को घर में बंद की और फिर...

आज से घर से लौटी थी युवती : शव मिलने की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि छात्रा आज ही अपने गांव से छुट्टी खत्म होने पर हॉस्टल पहुंची थी. शाम को करीब सात बजे अपने कमरे में फंदे से लटका उसका शव मिला. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. घटना के बाद अन्य छात्राएं डरी सहमी हुई है.

"छात्रा का कभी किसी से कोई अनबन आज तक नहीं हुआ. आज ही वह गांव से आई हुई थी. किस परिस्थिति में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. यह तो जांच का विषय है. लेकिन किसी को ऐसा उम्मीद भी नहीं थी".-जागृति कुमारी, प्रिंसिपल, जीएनएम

हाॅस्टल के कमरे में मिली लाश : बताया जा रहा है कि छात्रा घर से आने के बाद शाम को अपने कमरे में थी. शाम को जब सब छात्राएं हाजिरी बनाने जा रही थी तो उसे भी पुकारा गया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अन्य छात्राओं ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो उसे पंखे से लटका पाया. छात्राओं ने हल्ला किया तो बगल में रह रहे बॉयज हास्टल के छात्र और गर्ल्स हॉस्टल के कर्मी पहुंचकर छात्रा को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"मृतक आज ही अपने गांव से आई थी, उसके परिजनों को सूचना दे दिया गया है. परिजन के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, फिलहाल उसके मोबाइल का डिटेल खंगाला जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है".-दिनेश कुमार मालाकार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details