बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में गुरुवार की सुबह दौड़ का अभ्यास कर रहे 29 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक के सिर को छूती हुई निकल गई. घायल युवक बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ का अभ्यास करने गांव के बाहर मैदान में गया था. इसी दौरान उसे असामाजिक तत्व के लोगों ने गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-Firing In Buxar: दो भाइयों के बीच विवाद में चली गोली, एक घायल.. दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
युवक को बदमाशों ने मारी गोली: फायरिंग की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. फिर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह रेफर कर दिया.
गंभीर हालत में इलाज जारी: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि लखन डेहरा गांव निवासी सुरेश यादव के 29 वर्षीय पुत्र जितेंद्र यादव रोज की तरह बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की दौड़ की तैयारी करने के लिए ग्राउंड में गया था. सासके साथ दौड़ का अभ्यास करने वाले कुछ अन्य युवकों ने ही उसे गोली मार दी और भाग निकले.
"आपस में ही किसी बात को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने ही दोस्त पर गोली चला दी, जिसमें 29 वर्षीय युवक के कान के पास गोली लगी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-दिनेश कुमार मालाकार, डुमराव थाना प्रभारी
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: गौरतलब है कि बक्सर की बिगड़ी विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए तीन दिन पहले ही बक्सर पुलिस कप्तान के द्वारा कई थानेदारों का तबादला किया गया था. उसके बाद भी आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. एक तरफ जहां दो दिन पहले पुत्री के आशिक ने ही उसके पिता को चाकू मारकर हत्या कर दिया था. वहीं अब दोस्त ही दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया.