बक्सरः बिहार के बक्सर में फायरिंग की घटना सामने आई है. धनसोइ थाना क्षेत्र में दिवाली के मौके पर मां काली के मंदिर में दीप जलाने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बक्सर में दिवाली पर फायरिंगः मिली जानकारी के अनुसार धनसोइ के रहने वाले श्रीकांत सिंह मन्दिर में दीप जलाने के लिए पहुंचे थे. पहले से मौजूद कुछ लोगों से पहले बकझक शुरू हुआ. देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली लगते ही श्रीकांत जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
छानबीन में जुटी पुलिसः बक्सर एसपी मनीष कुमार ने मंदिर में गोलीबारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. एक पक्ष से एक व्यक्ति को गोली लगी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दिवाली के मौके पर हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
"घटना की जानकारी मिली है. एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो पक्षों के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-मनीष कुमार, एसपी, बक्सर