बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराधी बेलगाम हो गए है. मुसाफिर गंज इलाके में पिछले 10 दिनों के अंदर चौथी बार अपराधियो ने गोलीबारी की है. अब शाम ढलते ही लोग घरों के दरवाजे बंद कर ले रहे हैं. बुधवार की रात में भी एक के बाद एक चार राउंड गोली चलाकर अपराधी निकल गए. जंहा से पुलिस ने कारतूस और खोखा भी बरामद किया है. अब लोग घर से निकलने में भी डर रहे हैं.
पढ़ें-Buxar Crime: खेत में काम करने जा रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
क्या कहते है स्थानीय लोग: मुसाफिर गंज में 30 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक अपराधियों ने चौथी बार एक ही व्यवसायी सह जनप्रतिनिधि के घर के आसपास गोलीबारी की है. जिससे पूरा मोहल्ला सहम गया है. बुधवार की रात में अज्ञात बदमाशों के द्वारा वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के घर के पास 4 राउंड फायरिंग की गई. जिनका मिठाई का कारोबार भी है. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलीबारी करने वाला चुपचाप वहां से निकल गया. हालांकि उसका उद्देश्य क्या था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके से इस्तेमाल किए गए कारतूस बरामद किए गए हैं.
10 दिन में चौथी बार चली गोली:मुसफिरगंज मोहल्ले के निवासी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह व्यवसायी शशि गुप्ता के घर के पास एक अज्ञात युवक के द्वारा ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी की आवाज सुनकर जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले युवक आराम से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके से तीन इस्तेमाल किए हुए तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचना दी गई और नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.