बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime News: कोचिंग जा रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़खानी, आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - Molesting Girl Student In Buxar

बक्सर में छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. मनचले युवक ने पहले छात्रा का अश्लील वीडिया बना लिया, उसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे जबरदस्ती करने लगा. पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में छात्रा से छेड़खानी
बक्सर में छात्रा से छेड़खानी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 1:01 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले केकृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कोचिंग गई एक छात्रा से मनचले द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मनचले द्वारा पहले धोखे से वीडियो बनाया गया और फिर बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर छेड़खानी की गई. इतना ही नहीं मनचले ने छात्रा को डराकर धमकाकर बात करने के लिए सिम लगा एक मोबाइल फोन भी दे दिया. मनचले से परेशान होकर लड़की अपने घर आकर परिजनों को आपबीती सुनाई.

ये भी पढ़ें-अरवल में कोचिंग जा रही छात्रा को मनचले ने छेड़ा, विरोध करने पर मां-बहन को पीटा

मनचले ने की छात्रा से छेड़खानी: छात्रा ने जब परिजनों को सारी बात बताई तो परिजन युवक के घर पहुंचे और उसके घर वालों से मामले की शिकायत की लेकिन युवक के परिजनों ने शिकायत सुनने के बजाय पीड़िता के माता-पिता को डांट-डपट कर भगा दिया. उसके के बाद छात्रा अपने परिजन के साथ कृष्णब्रह्म थाना पहुंची और युवक समेत कुल 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई.

आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी उक्त छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया है और उसे वायरल करने की धमकी देकर बात करने का दबाव बना रहा है. वहीं, छेड़खानी भी कर रहा है. घटना सामने आने के बाद दोनों परिवार के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी:पूरे मामले को लेकर कृष्णब्रह्म थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि 'लडक़ी पक्ष के द्वारा मुकेश यादव नामक युवक समेत समेत कुल आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जबकि, लड़के पक्ष के द्वारा भी लड़की पक्ष पर मामला दर्ज कराया गया है. दोनों की सत्यता की जांच करने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details