बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video : देखिए किस तरह बक्सर में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां..

बक्सर में दो पक्षों के बीच रास्ते की जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट का लाइव वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि दोनों पक्ष किस तरह से लाठियां बरसाकर एक दूसरे को लहूलुहान कर रहे हैं. पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 3:35 PM IST

मारपीट का वायरल वीडियो

बक्सर : बिहार के बक्सर में जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाई. इससे दोनों पक्षों के लोग लहूलुहान हो गए. इस घटना का लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह घटना जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुधर गांव की है. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों की इंज्यूरी काटकर दे दी है. उसके बाद भी किसी पक्ष ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है.

ये भी पढ़ें :Buxar News: जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

कईयों के फट गए सिर :मिली जानकारी के अनुसार वसुधर गांव के रहने वाले सुभाष सिंह कुशवाहा और मुक्तेश्वर सिंह कुशवाहा उर्फ पांडेय कुशवाहा के बीच रास्ते को लेकर विवाद शुरू हुआ. कहा सुनी होने के दौरान ही मुक्तेश्वर कुशवाहा और उनके परिजनों ने लाठी डंडे से सुभाष सिंह कुशवाहा के परिजनों पर हमला कर दिया. इसमें कई लोगों का सिर फट गया और एक का हाथ टूट गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाकर इंजुरी काटकर दे दी.

किसी पक्ष ने दर्ज नहीं कराई एफआईआर : इंज्यूरी बनने के बाद भी किसी ने इसकी लिखित शिकायत नहीं की है. बार बार सूचना भेजने के बाद भी दोनों परिवार में से किसी ने भी थाने में आवेदन नहीं दिया है. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी ने बताया कि, रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इसका वीडियो भी सामने आ गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

"अब तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. जिलेवासियों से अपील है कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा से नहीं किया जा सकता है. कानूनी तरीके से ही वह अपनी लड़ाई लड़ें" -अशफाक अंसारी, डीएसपी, मुख्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details