बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले में डॉ राधा मोहन राय के क्लिनिक के समीप नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. उसकी उम्र 18 से 20 वर्ष के करीब है. युवक ने लाल शर्ट, पैंट और हवाई चप्पल पहन रखी है. स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई, जब शव से दुर्गंध आने लगी.
ये भी पढ़ें- पटना: नाले से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
नाले से युवक का शव बरामद: स्थानीय लोगों ने जब नाले में देखा तो युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. जिसकी सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद इंद्र प्रताप सिंह को दी गई. वार्ड पार्षद ने नगर थाने को इसकी सूचना दी.जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के युवक के शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
"दिन में तकरीबन 10 बजे सिविल लाइंस मोहल्ले में पोस्टमार्टम हाउस के बाउंड्री के पीछे बहने वाले नाले में एक युवक शव पड़ा हुआ मिला. शरीर पर लाल रंग की शर्ट है और पैर में हवाई चप्पल. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी उम्र 18 से 20 वर्ष है. हालांकि उसका चेहरा नीचे की तरफ होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है."- शशांक कुमार, स्थानीय निवासी
तो क्या नशे की गिरफ्त में है युवा पीढ़ी?नगर थाना क्षेत्र के इलाके में नाले से शव मिलने की शिलशिला जारी है. इसके पूर्व भी अंबेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक और पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप से युवकों के शव बरामद हो चुके हैं. जिन्हें देखने पर यह स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा था कि वह नशे की गिरफ्त में आकर युवक मृत्यु के शिकार हुए हैं. एक शव के समीप से तो नशे के इंजेक्शन और सिरिंज आदि भी बरामद हुए थे.
"आज के समय में तमाम ऐसे युवा सड़क पर दिख जाएंगे, जो नशे की हालत में घूमते रहते हैं."- गिट्टू तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता
"शराबबंदी के बाद युवा पीढ़ी हेरोइन जैसे मादक पदार्थों का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं और असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं. सदर अस्पताल में बना नशा मुक्ति केंद्र भी शोभा का वस्तु बना हुआ है. जहां ताला बंद कर उसमें कार्यरत अस्पताल कर्मी गायब रहते हैं और कइयों ने उसे अपना आशियाना बना लिया है."- बबन सिंह, वार्ड पार्षद
मामले की जांच में जुटी पुलिस: गौरतलब है कि जिले में हेरोइन का कारोबार शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से हो रहा है. जिसकी जद में आकर युवा पीढ़ी के नौजवान जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं, तो कईयों का शव नाले से मिल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.