बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime: बक्सर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - young man body

बक्सर के पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक का शव मिला. नगर थाना की पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश में जुट गई है. शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
बक्सर रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

By

Published : Jun 6, 2023, 7:26 PM IST

बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन के नगर थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास एक अज्ञात युवक का शवबरामद हुआ है. शव की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव बरामद, शव को जानवर बना रहे है निवाला

युवक की नहीं हो सकी पहचान:शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने कोई नशा किया है. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 24 घंटे से वहां पड़ा हुआ था. पहले लोगों ने सोचा युवक नशे में सोया हुआ है, लेकिन मंगलवार सुबह तक जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो इस बात की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है. उसने शरीर पर सफेद चेकदार शर्ट और ब्लू जीन्स है.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस शव की शिनाख्त कर रही है."- दिनेश कुमार मालाकार, नगर थानाध्यक्ष

पांडेय पट्टी क्रासिंग के पास मिला शव:घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की शाम से युवक पांडेय पट्टी क्रासिंग के समीप स्थित अमर मेडिकल हॉल के पीछे पड़ा हुआ था. जहां वह लेटा हुआ था. वह स्थान रेलवे लाइन के ठीक किनारे है. लोगों का कहना है कि इन दिनों नशा करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है. जिस इलाके से शव मिला है. उस इलाके में हेरोइन का कारोबार धड़ल्ले से होता है. पहले तो लोगों ने समझा कि नशे के जद में युवक होगा, लेकिन समीप से देखा तो मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details