रोहतासः बिहार के रोहतास में युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना जिले के मुफ्फसिल डेहरी थाने क्षेत्र के सुअरा भेड़िया जाने वाली सड़क की है. नहर से युवक का शव बरामदकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान इन्द्रपुरी थाने छेत्र के भलुआडी निवासी अकबर अंसारी के पुत्र अरबाज अंसारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःBihar News: इस दर्द को महसूस कीजिए.. घर में जमा था पानी.. बेड से नीचे गिरी 5 महीने की मासूम.. डूबने से मौत
नहर के समीप शौच करने गया था युवकः बताया जाता है कि भलुआड़ी निवासी अकबर अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र अरबाज अंसारी शनिवार की देर शाम भलुआड़ी स्थित नहर के समीप शौच के लिए गया हुआ था. काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा अरबाज अंसारी की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन रात के कारण जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी. परिजनों द्वारा घटना की सूचना इंद्रपुरी थाने को दी गई.