बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime : बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाकर CSP संचालक को गोलियों से भूना, बेटों को भी मारी गोली - सीएसपी संचालक टुनटुन पासवान

बिहार में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं, बक्सर में अपराधियों ने सीएसपी संचालक के घर का दरवाजा खुलवाया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. पास ही खड़े दोनों मासूम बेटों को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी गोली मार दी.. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 1:39 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराधियों ने देवढ़िया गांव में सीएसपी संचालकऔर उनके दो बेटों को गोली मार दी. गोली लगने से CSP संचालक की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें-Nalanda News: प्रेमिका संग भागा बेटा तो दूसरे को दूल्हा बनाकर मंडप में पहुंची मां, भेद खुला तो जमकर हुआ बवाल

CSP संचालक और उनके बेटों को मारी गोली : घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक देवढ़िया गांव निवासी गिरजा पासवान नाम के चौकीदार के बेटे तथा स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक टुनटुन पासवान (35 वर्ष) को एवं उनके दो पुत्रों संजीव कुमार(12 वर्ष) एवं सत्यम कुमार (14 वर्ष) को घर में घुसकर गोली मार दी गई. हमलावरों ने पहले दरवाजा खटखटाया और जैसे ही टुनटुन निकले, ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. गोली लगने से टुनटुन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हमलावरों ने उनके दो पुत्रों को भी निशाना बनाया. वारदात के बाद दोनों बदमाश भाग निकले.


पिता की मौत, एक बेटा गंभीर : सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ उनके पुत्र संजीव को बेहतर इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. संजीव के हाथ में गोली लगी है. जबकि अन्य पुत्र सत्यम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. गोली उसकी उंगली को छूती हुई निकल गई थी.

हमलावर फरार :इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीण भी सहमे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर चार से ज्यादा की संख्या में रहे होंगे. क्योंकि घर के दरवाजे पर चार जोड़ी जूते-चप्पल छूटे हुए हैं. संभवतः घटना को अंजाम देने के बाद जल्दी भागने के क्रम में उनके जूते-चप्पल छूट गए होंगे. इस मामले में राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस केस की जांच कर रही है.

"इस वारदात में दो, तीन बिन्दु सामने आ रहे हैं. सभी को ध्यान में रखते हुए पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है."-राजेश मालाकार, राजपुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details