बक्सर:कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए बक्सर में कोविड-19 अस्पताल डेवलप किया गया है. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर डुमराव और बक्सर अनुमंडल में 90 बेड का 2 कोविड अस्पताल बनाया गया है. जल्द इसमें उपचार भी शुरू कर दिया जाएगा.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार डुमराव अनुमंडल में 50 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है. जिसमें से 30 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है. वहीं बक्सर के पुराने सदर अस्पताल में 40 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है. जहां 30 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होने के साथ ही साथ 2 वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
कोविड-19 अस्पतालों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि दोनों जगहों पर 30-30 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. सामान्य कोरोना संक्रमित मरीजों को छोड़कर सभी संक्रमित मरीज को हॉस्पिटल में शिफ्ट कर इलाज करने के लिए निर्देश दिया गया है. 24 घंटे उनपर नजर रखने के लिए आइसोलेशन कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया गया है. जहां से 2 कंट्रोल रूम कर्मी एक मरीज पर 24 घंटा निगरानी रखेंगे.