बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पैक्स चुनाव की मतगणना जारी, छोटका उनुवाव से अवधेश राय और कमरपुर से उमाशंकर राय की जीत - Awadhesh Rai won PACS election

बक्सर एमपी हाई स्कूल को पैक्स चुनाव का मतगणना सेंटर बनाया गया है. जंहा मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से ही जारी है.

buxar
जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में प्रत्याशी

By

Published : Dec 10, 2019, 2:29 PM IST

बक्सरः जिले में पैक्स चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक हुई मतगणना में कमरपुर से उमाशंकर रॉय और छोटका उनुवाव से अवधेश राय ने तीसरी बार जीत हासिल की है. उनकी जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. लोग एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर जीत की बधाई दे रहे हैं.

जीते हुए प्रत्याशी

जारी है पैक्स चुनाव की मतगणना
बक्सर जिला के इटाढ़ी और बक्सर प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना जारी है. बक्सर एमपी हाई स्कूल में पैक्स चुनाव का मतगणना सेंटर बनाया गया है. जंहा मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से ही जारी है. अब तक बक्सर प्रखंड के कमरपुर और छोटका उनुवाव पैक्स चुनाव की गिनती पूरी हो गई है. बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत से उमाशंकर राय और छोटका उनुवाव से अवधेश रॉय ने तीसरी बार बाजी मारी है.

जीत के बाद बयान देता प्रत्याशी

गुलाल लगाकर मनाई जीत की खुशी
पैक्स चुनाव में जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. इस मौके पर जीत दर्ज करने वाले दोनों प्रत्याशियों ने बताया कि जनता से किया हुआ वादा पूरा करेंगे. समय से किसान को खाद बीज दिलवाना उनकी प्राथमिकता होगी. किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होगी. गौरतलब है कि बक्सर में पैक्स का चुनाव चार चरणों में होना है प्रथम चरण के चुनाव के अगले ही दिन गिनती का कार्य पूरा कर लेना है.

जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details