बक्सर: भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में सभी लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है. टास्क फोर्स के अलावे कमेटी का भी गठन कर लिया गया है. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
दिल्ली में होगी मंत्री समूह की बैठक
वहीं उन्होंने कहा की भारत सरकार ने राज्यों के ऊपर छोड़ दिया है कि वह अपने यहां वैक्सीन लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे, या फिर इसके लिए कोई शुल्क रखा जाएगा. बिहार सरकार ने कोरोना वैक्सीन लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर शनिवार को दिल्ली में मंत्री समूह की बैठक भी होगी.