बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: शुक्रवार देर रात तक पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की खेप, अब 75 केंद्रों पर टीकाकरण - Corona vaccine consignment

जिले में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है. जिले में दो दिनों से वैक्सीन खत्म हो जाने के चलते वैक्सीनेशन की प्रक्रिया ठप थी. वहीं, जिलाधिकारी अमन समीर ने टीकाकरण को गति देने के लिए टीकाकरण स्थलों की संख्या को 66 से बढ़ाकर 75 किया है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Apr 9, 2021, 6:12 PM IST

बक्सर: जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर अब जिले में 75 टीकाकरण सत्र स्थलों के संचालन की तैयारी की जा रही है. जिनका संचालन रविवार से शुरू किया जाएगा. फिलहाल जिले में 66 सत्र स्थलों का संचालन किया जा रहा है.

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया कि टीकाकरण स्थलों के संचालन से जिले में अधिक से अधिक लोग टीके का लाभ उठा सकें. इसके लिए सभी सत्र स्थल पर ऑपरेटर और स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा, ताकि सत्र संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही, लोगों को कोविड-19 के सामान्य नियमों का पालन कराने व जागरुक करने के लिए बैनर और पोस्टर भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: घबराने की जरूरत नहीं, ट्रेनें बंद या कम करने की कोई योजना नहीं : रेलवे

शनिवार की अहले सुबह तक उपलब्ध करायी जाएंगी वैक्सीन
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया की जिले में पिछले दो दिनों से वैक्सीन समाप्त हो चुके थे. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन राज्य मुख्यालय द्वारा शुक्रवार की रात तक जिले के लिए वैक्सीन रवाना कर दी जाएगी. जिसका आवंटन सभी पीएचसी और टीकाकरण सत्र स्थलों पर शनिवार की अहले सुबह तक कर दिया जाएगा. जिसके बाद पुन: टीकाकरण सत्र का संचालन सुचारू रूप से किया जा सकेगा.

दूसरी ओर, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है कि किसी भी हाल में सत्र संचालन के दौरान वैक्सीन की बर्बादी नहीं की जाए. उन्होंने बताया वैक्सीन की एक वाईल से 10 लोगों को टीका दिया जाता है. अगर 2-4 लोगों के लिए वाईल खोली जाए और 4 घंटों तक बाकी लोग नहीं पहुंचे, तो वैक्सीन नष्ट हो जाता है.

यह भी पढ़ें: सड़क पर उतरे डीएम, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का काटा चालान

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का दर्द दोबारा नहीं सहना चाहते प्रवासी, दरभंगा लौटे मजदूरों ने सुनाई दास्तां

यह भी पढ़ें..छोटे दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी, कहा- फिर लगा लॉकडाउन तो भूखे मर जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details