बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी, डोज अवश्य लें- डॉ. राज किशोर सिंह - कोरोना वैक्सीन

कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रखंडों में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. साथ ही बताया कि जिले में जल्द ही चलंत टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.

टीकाकरण
टीकाकरण

By

Published : May 26, 2021, 5:29 PM IST

बक्सर: कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरणअभियान चलाया जा रहा है. जिससे वायरस के संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने के साथ स्थाई निजात मिल सके. लेकिन, इसके लिए न केवल सरकार और स्वास्थ्य विभाग बल्कि जिलेवासियों को भी अभियान में शामिल होना होगा. इस महामारी से बचाव के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लेना भी जरूरी है. लोगों को समझना होगा कि खुद के साथ अपने परिवार और समाज के हित में टीका लेना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें:बांका: घर-घर जाकर CDPO दे रही हैं पोषण के टिप्स, टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

एक लाख से अधिक लाभार्थी ले चुके हैं पहला डोज
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि जिले में लगातार टीकाकरण अभियान चल रहा है. जिसके शुभारंभ से लेकर अब तक जिले के एक लाख से भी अधिक लोग टीके का पहला डोज ले चुके हैं. वैक्सीन लेने वाले सभी लोग न सिर्फ पूरी तरह स्वस्थ हैं, बल्कि पूर्व की भांति अपना कार्य भी मजबूती के साथ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह रही कि जिले के किसी क्षेत्र से टीका लेने वाले लाभार्थियों को गंभीर साइड इफेक्ट की खबरें सामने नहीं आई. जिसके बदौलत लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरुकता बढ़ी है. यह टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. इसलिए सभी जिलेवासी स्वयं आगे आएं और निर्भीक होकर टीका लें. टीका लेने के बाद लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. जिससे लोग इस महामारी से बचाव के लिए खुद को सक्षम महसूस करेंगे. इसके अलावा धैर्य के साथ सावधानी और सतर्कता भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: टीका एक्सप्रेस से वैक्सीनेशन में आएगी तेजी, 45 प्लस का किया जाएगा टीकाकरण- डीएम

चलंत टीकाकरण अभियान की होगी शुरुआत
डॉ. सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. इसलिए टीकाकरण अभियान को और भी व्यापक किया जा रहा है. इसके मद्देनजर अब चलंत टीकाकरण शिविर का आयोजन कर लोगों को वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है. इसका शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा. जिसके माध्यम से पंचायत स्तर पर गांव-गांव चलंत वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन कर 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका दिया जाएगा. इससे न सिर्फ टीकाकरण की रफ्तार तेज होगी बल्कि लोगों को भी टीका लेने में काफी आसानी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details