बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर बॉर्डर पर खुला कोरोना टेस्ट सेंटर, मुहैया करायी गईं 30 किट - बक्सर में होगी कोरोना जांच

बक्सर में कोरोना जांच सेंटर खुलने से बक्सर वासियों ने राहत की सांस ली है. अब लोगों को बक्सर से बाहर कोरोना की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Mar 30, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 10:36 AM IST

बक्सर: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इसे रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, लॉक डाउन के वजह से पूरे देश से अप्रवासी बिहारी मजदूर प्रदेश में लौट रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के पहल पर राज्य सरकार ने 30 कोरोना जांच किट बक्सर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवायी हैं. सोमवार से सरस्वती विद्या मंदिर में कोरोना की जांच शुरू की गई.

बक्सर से उमेश पांडेय की रिपोर्ट
बक्सर में कोरोना जांच सेंटर खुलने की जानकारी देते हुए बक्सर डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि बक्सर प्रशासन ने अप्रवासी बिहारी मजदूरों की जांच के लिए सरकार से कोरोना जांच के लिए कीट की मांग किया था. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को 30 जांच किट उपलब्ध कराया है. औधोगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कोरोना जांच सेंटर बनाया गया है. सोमवार से यहां कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है.


कोरोना जांच के लिए नहीं जाना होगा बाहर
बक्सर जिला में कोरोना जांच सेंटर खुलने से बक्सर वासियों ने राहत की सांस ली है. अब लोगों को बक्सर से बाहर कोरोना की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details