बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का तेजी से प्रसार, लोग नहीं हैं सजग - Buxar Corona Update

कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ने लगा है. लेकिन लोग अब भी सचेत नहीं हो रहै हैं. हालांकि जिला प्रशासन सतर्क है. लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की जा रही है.

Corona infection started spreading in the rural areas of Buxar
Corona infection started spreading in the rural areas of Buxar

By

Published : May 3, 2021, 3:41 PM IST

बक्सर: देश और राज्य में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. अब तो कोरोना संक्रमण ग्रामीण इलाकों में फैलने लगा है. ग्रामीण इलाकों में भी लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें- महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि

कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने इटाढ़ी प्रखंड के बाजार और ग्रामीण इलाके का मुआयना किया. उन्होंने देखा कि यहां स्थानीय लोग और दुकानदार कोविड-19 के सामान्य नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने सभी को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कड़ी चेतावनी दी. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रखंड प्रशासन से नियमों का पालन करवाने को लेकर सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया.

ग्रामीण इलाकों में नियमों का नहीं होता पालन
इस संबंध में सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया ग्रामीण इलाकों में अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है. पढ़े लिखे लोग भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सुधारने के लिए अब जुर्माना वसूलने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान

नया वैरिएंट है खतरनाक
डीपीएम संतोष कुमार ने बताया पिछले वर्ष कोरोना का संक्रमण शहरी इलाकों में ज्यादा रहा. शहरों में घनी आबादी की वजह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज था. लेकिन, कोरोना का यह नया वैरिएंट पहले की अपेक्षा काफी नुकसानदायक है. यह म्युटेंटेड वायरस अब ग्रामीण इलाके में भी पहुंच रहा है.

टीका लेने के बाद भी रहें सतर्क
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि संक्रमण के आंकड़ों पर गौर करें, तो हम देखेंगे कि टीके की दो डोज लगने के बाद भी कई लोग संक्रमित हुए हैं. इसमें डाक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर संक्रमित हुए हैं. इसलिए वैक्सीन लगाने के बाद भी हमें सावधानी बरतनी है. वैक्सीन लगाने से संक्रमित होने वाले को ज्यादा समस्या नहीं आएगी, जितना बिना वैक्सीन लगाए लोग संक्रमित होते हैं तो उनको समस्या होती है. इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

इन मानकों का करें पालन

  • मास्क और सैनेटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा पालन करें.
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें.
  • आंख, नाक और मुंह छूने से बचें.
  • साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
  • अफवाहों से दूर रहें और निर्भीक होकर वैक्सीन लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details