बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में कोरोना का कहर जारी, जुलाई महीने में मिले सैकड़ों मरीज

बक्सर में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. जिससे बचने के लिए जिले में 3 कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. वहीं जिले में अब 200 की जगह, 500 से अधिक लोगों का प्रत्येक दिन कोरोना जांच की जा रही है.

corona
corona

By

Published : Jul 28, 2020, 1:05 PM IST

बक्सरः पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं जिले में भी स्थिति बेकाबू होते जा रही है, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों की दिन-रात के मेहनत के बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण का डटकर मुकाबला करने वाले 30% से अधिक कोरोना योद्धा भी संक्रमित हो चुके हैं पिछले एक सप्ताह के अंदर सैकड़ों लोग इस संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं.

क्या है जिला में व्यवस्था?
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला अधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिले में 3 कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. साथ ही साथ 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा बक्सर सदर अस्पताल और 2 मोबाइल वैन के जरिए कुल स्वास्थ्य विभाग के 14 टीम कोरोना की जांच कर रही है. जिले में अब 200 की जगह, 500 से अधिक लोगों का प्रत्येक दिन कोरोना जांच की जा रही है. साथ ही साथ कंटेनमेंट जोन की देखभाल की पूरी जिम्मेवारी दोनों अनुमंडल के एसडीएम को दी गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर लौटे कोरोना योद्धा
कोरोना संक्रमण को मात देकर ड्यूटी पर लौटे स्वास्थ्य कर्मी गोविंद कुमार ने बताया कि कोरोना से घबराने की नहीं सावधान रहकर मुकाबला करने की जरूरत है. 14 दिनों तक आइसोलेशन सेंटर में रहने के बाद कोरोना को मात देकर फिर से अपने ड्यूटी पर तैनात हो गया हूं. जबकि मेरे 2 सहयोगी अब भी जंग लड़ रहे हैं.

सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल
वहीं बक्सर सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी दिन-रात इस संक्रमण को हराने के लिए लगे हुए हैं. उसके बाद भी इस लड़ाई में जनमानस का सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके कारण ही यह संक्रमण अब बेकाबू होते जा रहा है. अब भी कई ऐसे लोग हैं, जो समूह में घूमते हैं और मास्क भी नहीं पहनते हैं. ऐसे लोगों से अपील है कि वह सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, चेहरे पर मास्क लगाएं, क्योंकि मानव जीवन को बचाने के लिए ही सभी लोग दिन-रात अस्पताल से लेकर सड़कों पर डटे हुए हैं.

10 हजार 262 लोगों की जांच
गौरतलब है कि बक्सर जिला में अब तक 10 हजार 262 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिसमें से 776 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 412 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है. जबकि 364 लोगों का इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब भी 581 रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि अब तक 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. उसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं, जो बेवजह सड़कों पर घूम कर इस महामारी को फैला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details