बक्सरः कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर दिया है. निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवार की बात कौन कहे. बैंकिंग सेक्टर का भी हाल बेहाल है. यही कारण है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान, बैंकों की ओर से प्रदान किए गए ऋण की रिकवरी करने में बैंक के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं.
वितीय वर्ष 2019-2020 की स्थिति
एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक विभिन्न बैंकों की ओर से जिले में 2 हजार 47 करोड़ 30 लाख ऋण प्रदान किया गया है. जबकि रिकवरी रेट 1% भी नहीं है. जिसके कारण बैंक के अधिकारी भी चिंतित है और उन्हें भी नोकरी जाने की चिंता सता रही है. निम्न परिवार से लेकर मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भोजन की व्यवस्था करने में ही परेशान है. ऐसे में वह कर्ज कैसे चुकाएंगे.