बक्सर:लू से हो रही मौत के बाद बक्सर में जिलाधिकारी ने कई दिशा-निर्देश जारी किए थे. लेकिन सरकारी महकमा ही इसे मानने को तैयार नहीं है. इस तेज धूप में 11 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी बाबू मजदूरों से कंस्ट्रक्शन का काम करवा रहे हैं.
सदर अस्पताल में चल रहा कंस्ट्रक्शन श्रम संसाधन विभाग और जिला अधिकारी ने आदेश जारी कर सुबह 11 बजे से शाम 4 तक निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया था. लेकिन सरकारी आदेश की धज्जियां खुद सरकारी महकमा ही उड़ा रही है. कड़े निर्देश के बावजूद बक्सर सदर अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा है.
सदर अस्पताल में चल रहा काम
अस्पताल बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड( बीएमएसआईसीएल) इस कार्य को अंजाम देने में लगी है. सारे नियम कानून को ताक पर रखकर इसका निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है.
सदर अस्पताल में निर्माण कार्य जमीनदोज हो सकती है बिल्डिंग
कम्पनी के मुंशी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन का काम नियम कानून के मुताबिक नहीं हो रहा. वही राज मिस्त्री ने बताया कि यह बिल्डिंग कभी भी जमीनदोज हो सकती है. क्योंकि इस बिल्डिंग में कहीं भी पीलर का प्रयोग नहीं किया गया है. इस बारे में पूछने पर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण का जवाब भी हैरान कर देने वाला ही था. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य देखकर ही डर लगता है. यह बिल्डिंग कब जमीनदोज हो जाए. उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग निर्माण की जांच होनी चाहिए.
सरकारी आदेश की अवहेलना
गौरतलब है कि जिले में लू प्रभावित दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं. उसके बाद भी सरकारी बाबू आदेश की अवहेलना करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.
सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण