बक्सरः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. लगातार जिला में पार्टी नेताओं के आगमन से चुनावी हलचल तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद से ही पप्पू यादव, यामिनी मिश्रा, संतोष निराला, धीरज सिंह कुशवाहा, रेणु कुशवाहा, यशवंत सिन्हा के बाद कांग्रेस बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर के आगमन से जिले में चुनाव पर चर्चा तेज हो गई है.
कांग्रेस प्रभारी ने की बैठक
बक्सर पहुंचे कांग्रेस बिहार प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घंटों बैठक की. इस दौरान भी पार्टी में दूरी साफ दिखाई दी, एक गुट के नेता मौजूद रहे, तो दूसरे गुट के नेता नदारद, जिसको लेकर पार्टी कार्यलय में पूरे दिन चर्चा होती रही.